हरदा । आंगनवाड़ी केन्द्रों में हर मंगलवार को मंगल दिवस मनाया जाता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि मंगल दिवस पर आंगनवाड़ी केन्द्र में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, बच्चों का अन्नप्राशन, बच्चों के जन्म दिन मनाने जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है। इसी क्रम में हरदा शहरी परियोजना के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 33 में मंगल दिवस कार्यक्रम में 6 बच्चों का जन्म दिन मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को उपहार वितरित किये गये।

