बैतूल। बैतूल में लगातार निक्षय मित्र बनकर आमजन, समाजसेवी, प्रबुद्ध नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, व्यवसायियों द्वारा पोषण आहार बास्केट क्षय के मरीजों को निःशुल्क वितरित की जा रहीं हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में विकासखंड की समस्त 12 आशा पर्यवेक्षकों एवं 130 आशा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वेच्छा से राशि एकत्र कर टी.बी. मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत क्षय के मरीजों को सामुदायिक सहायता के अंतर्गत पोषण आहार बास्केट वितरण का कार्य किया गया है। उन्होंने सम्मिलित रूप से शाहपुर के क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में निवासरत 8 टीबी मरीजों को यह सहायता प्रदाय की है, जिसकी मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के रघुवंशी ने सराहना की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश परिहार ने बताया कि क्षय के मरीजों को सामुदायिक सहायता के अंतर्गत पोषण आहार बास्केट वितरण का कार्य जनसहयोग से किया जाना है। इस हेतु निक्षय मित्र बनकर सहायता दी जा सकती है। क्षय मरीजों के लिये सामुदायिक सहायता का उद्देश्य क्षय मरीजों के इलाज के बेहतर आउटकम के लिये अतिरिक्त सहायता प्रदान करना है। जिन मरीजों का टीबी का उपचार जारी है उन्हें समुदाय की मदद से मासिक पोषण बास्केट प्रदाय की जाना है, जिससे उन्हें अतिरिक्त पोषण मिल सके।
जिला क्षय अधिकारी डॉ आनंद मालवीय ने बताया कि बास्केट की अनुमानित राशि 500 रू. से 600 रू. के मध्य है। टीबी मरीजों को यह बास्केट कोई भी प्रदान कर निक्षय मित्र बन सकता है। उन्होंने मरीजों की सामुदायिक सहायता हेतु जिले के जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों, स्वयं सेवी संगठनों, समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले इच्छुक नागरिकों, महिला संगठनों, वयोवृद्ध वरिष्ठ नागरिकों एवं आमजन से आगे आकर निक्षय मित्र बनने एवं जिला क्षय केन्द्र में पंजीयन कराने का आग्रह किया है। पंजीयन हेतु जिला क्षय अधिकारी डॉ. आनंद मालवीय के मो.नं. 9406928617 एवं क्षय कंसल्टेंट श्री अजय नागले के मो. नं. 9300004244 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

