इटारसी। पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के खिलाफ पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए आतंकवाद का पुतला फूँक कर तंज़ीम संस्थापक आरिफ खान चिश्ती ने केंद्र सरकार से अपील करी है, पाकिस्तान से जो भी संघठन सामाजिक गैर सामाजिक सियासी गैर सियासी चल रहे जिनकी गतिविधिया भारत देश में भी हो रही उन्हें चिन्हित करके पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाये और जो भारतीय नागरिक उनको फॉलो करते है चाहे वह कोई भी हो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही और कानून बनाया जाये।*
पुतला जलाये जाने एवं श्रद्धांजलि में तंज़ीम इस्लाहुल मुस्लिमीन सदर फ़िरोज़ खान चिश्ती, तौसीफ खान, यूनुस खान यार्ड विधायक प्रतिनधि, भीम आर्मी जिला प्रभारी गोपाल मसूरे, रेलवे कैटरिंग ठेकेदार देवीसिंह खड़ोतिया, हेमराज जी रेलवे, ज्ञानेंद्र सिंह, विकास सोलंकी, पप्पी जैन, ललित कुचबंदिया, ताहिर खान चिश्ती, एवं अन्य मौजूद रहे।

