अर्बन स्टेट सलाहकार प्रमोद कुमार द्वारा की गई मोनिटरिंग
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शहरी क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। इस भ्रमण का नेतृत्व अर्बन स्टेट सलाहकार प्रमोद कुमार ने किया और जिले स्तर से अर्बन नोडल अधिकारी डॉ. राजेश मीना भी उनके साथ रहे। इस दौरान शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी, ग्वालटोली और संजीवनी क्लिनिक का निरीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश देहेलवार के मार्गदर्शन में यह भ्रमण किया गया। अर्बन स्टेट सलाहकार प्रमोद कुमार और एलडीसी एमआईएस ज्योति राठौर ने शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं की गतिविधियों की मॉनीटरिंग की। भ्रमण के दौरान 12 प्रकार की कॉम्प्रेहेन्सिव सेवाओं का निरीक्षण किया गया, जिसमें ओ.पी.डी. सेवाएं, दवाओं की उपलब्धता, स्पेशलिस्ट सेवाएं और लैब जांचों की स्थितियों की जांच की गई।
इसके अलावा, आयुष्मान आरोग्य मंदिर के तहत ब्रांडिंग, दवाओं की उपलब्धता और विभिन्न सॉफ्टवेयर पर किए जाने वाले डेटा एंट्री की भी समीक्षा की गई। 15वें वित्त आयोग के तहत मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक के निर्माण और उन्नयन की प्रगति की भी मॉनीटरिंग की गई और इसके हैंडओवर की स्थिति पर चर्चा की गई।

