जिला अस्पताल में हुई शर्मशार घटना के दोषियों पर कार्यवाही की मांग एवं विभिन्न विषयों को लेकर कलेक्टर के नाम सौंपा पत्र

नर्मदापुरम। जिला अस्पताल में विगत दिनों शव को कुत्ते द्वारा नोचकर खाने की शर्मशार कर देने वाली घटना के विरोध स्वरूप सोमवार को भाजपा नर्मदापुर मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत के नेतृत्व में भाजपा नगरमंत्री मनीष परदेशी , भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुंदरम अग्रवाल , युवा मोर्चा जिला सदस्य मुकेश राठौड़ का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीणा से चर्चा उपरांत जिला अस्पताल की प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर से मिला जिसमें  विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। जिसमें प्रमुख रूप से इस शर्मशार घटना के दोषियों पर कार्यवाही एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश दहरवाल को नोटिस देकर उनपर कार्यवाही की मांग का पत्र सौंपा गया। मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत ने बताया कि पिछले डेढ़ माह पूर्व भी मैंने जिला कलेक्टर को अस्पताल की अव्यवस्थाओं व मर्चुरी कक्ष के सुधार के संबंध में पत्र दिया था लेकिन डेढ़ माह से कोई कार्रवाई नहीं की गई नतीजा यह निकला की मानवता को शर्मसार करने वाले देने वाली यह घटना हो गई। डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर ने चर्चा के दौरान हमारे प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि जल्द ही आपके द्वारा दिए गए विषयों पर कार्यवाही की जाएगी।

इन विषयों को लेकर कलेक्टर के नाम सौंपा पत्र

1. घटना के संबंध में जिला अस्पताल के मुखिया सीएमएचओ पर कार्यवाही एवं जिला प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किए जाने संबंधी। 2. नगर के सभी अस्पतालों में मर्चुरी कक्ष की व्यवस्था हो जिसमें मृत हुए शरीर को रखा जा सके। 3. वर्ष 2019 में नर्मदापुर युवा मंडल द्वारा जिला अस्पताल को प्रदत्त बॉडी फ्रीजरो का उचित रखरखाव एवं देखरेख। 4. जिला अस्पताल में क्षतिग्रस्त शेड की मरम्मत एवं मर्चुरी कक्ष की व्यवस्था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *