सुशासन दिवस पर अधिकारी कर्मचारियों को दिलाई शपथ

नर्मदापुरम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 23 व 24 दिसम्बर को अवकाश होने से शुक्रवार को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई गयी। कलेक्टरेट में कलेक्टर  नीरज कुमार सिंह द्वारा सभी अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे। कमिश्नर कार्यालय में संयुक्त आयुक्त  जी सी दोहर द्वारा अधिकारी कर्मचारीयों को शपथ दिलाई गई।

About The Author