झील महोत्सव :- हर उम्र के लोगों को आकर्षित कर रहा साहसिक खेलों का रोमांच.

जबलपुर। बरगी बांध के समीप बसे मंडला जिले के ग्राम देवरी बकई में आयोजित झील महोत्सव न केवल साहसिक गतिविधियों का गवाह बन रहा है, बल्कि पर्यटन और संस्कृति के प्रेमियों के लिए भी अनूठा आकर्षण प्रस्तुत कर रहा है। जल, थल और नभ में होने वाली 18 से अधिक रोमांचक गतिविधियों के साथ यह महोत्सव हर उम्र के लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड तथा जबलपुर पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के 5 अप्रैल से 20 अप्रैल तक के इस आयोजन में वाटर स्पोर्ट्स में जेट स्की, बनाना राइड, वाटर स्कूटर, कायाकिंग और सर्फिंग जैसे रोमांचक विकल्प मौजूद हैं। वहीं हॉट एयर बैलून, पैरा मोटरिंग और पैरा सेलिंग जैसे विकल्प पर्यटकों को बांध और आसपास की प्राकृतिक सुंदरता को एक नए दृष्टिकोण से देखने का अवसर दे रहे हैं। स्लिंग शॉट, रॉक क्लाइम्बिंग, वैली क्रॉसिंग और जॉर्बिंग बॉल जैसी गतिविधियां साहसिक पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। झील महोत्सव में दिन में रोमांच का आनंद लेने के बाद शाम होते ही यह स्थल सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो उठता है। आयोजन स्थल पर पर्यटकों के ठहरने के लिये स्विस टेंट से सजी टेंट सिटी बनाई गई। टेंट सिटी यहॉं रात में रुकने वाले पर्यटक को प्रकृति के करीब होने का अहसास कराने के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं का अनुभव भी करा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *