इटारसी। साहू समाज द्वारा माता कर्मा जंयती समारोह रविवार को मनाया गया।1007 वी जयंती का यह आयोजन स्थानीय साहू गार्डन खेड़ा में हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। उक्त अवसर पर माता कर्मा देवी की महाआरती कर्मा शक्ति संगम द्वारा की गई, वहीं भगवान जगन्नाथ स्वामी को छप्पन भोग लगाया गया आरंभ में नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष महेंद्र साहू एवं युवा अध्यक्ष शुभम बसंत साहू की कार्यकारिणी (2025.. 27) का शपथ ग्रहण समारोह प्रदेश मुख्य सलाहकार रमेश के साहू एडवोकेट और जिला अध्यक्ष विक्रांत बड़कुल के सानिध्य में संपन्न हुआ..।..निःशुल्क मेडिकल कैंप लायन संतोष साहू.और महेश मुहरी कर्मा लैब के द्वाराअवायोजित किया गया जिसको अच्छा प्रतिषाद मिला। गणेश वंदना,महिलाओं की फैंसी ड्रेस ग्रुप डांस एवं फैशन शो ने सुर्खियां बटोरी।… जिले भर से पधारे सामाजिक बंधुओं और विशेष सहयोगियों को गौरीशंकर साहू, डॉ के सी साहू विक्रांत बड़कुल और महेंद्र साहू ,रमेश साहू सलोनी साड़ी, भोला साहू, मनोहर साहू,नरेश साहू, अनिल साहू संजीव साहू उपेंद्र साहू,अभिषेक साहू शुभम साहू, और कर्मा शक्ति संगम ने किया। राष्ट्र भावना से ओत प्रोत *जन गण मन. से कार्यक्रम का समापन हुआ।

