इटारसी। प्रज्ञान सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सनखेड़ा नाका में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर एक दिव्य और आध्यात्मिक वातावरण में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं राम स्तुति का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय परिसर में भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ, जिसमें समस्त विद्यालय स्टाफ ने भाग लेकर अपने श्रद्धा और आस्था को अभिव्यक्त किया।
कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान जी के पूजन-अर्चन से हुई, जिसमें विद्यालय प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने भाग लिया। हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ पूरे श्रद्धा भाव से किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके पश्चात राम स्तुति के मधुर भजनों ने सभी उपस्थितजनों को भाव-विभोर कर दिया।
विद्यालय के प्राचार्य ने इस अवसर पर अपने वक्तव्य में कहा कि हनुमान जी की भक्ति और उनके जीवन से हमें सेवा, समर्पण, शक्ति और अनुशासन की प्रेरणा मिलती है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच आध्यात्मिक चेतना का संचार होता है तथा भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों का संरक्षण होता है।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण, शिक्षिकाएं, गैर-शिक्षकीय कर्मचारीगण तथा छात्रों ने भी आस्था के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

