जन श्रमदान से जल संरचनाओं की हो रही सफाई

बैतूल। बैतूल जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी के तहत जल संरक्षण की महत्ता जन-जन तक पहुंचाने के लिए नियमित कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत विकासखंड प्रभातपट्टन में मप्र जन अभियान परिषद प्रभातपट्टन द्वारा  ग्राम पंचायत बाघोड़ा में मंदिर के किनारे स्थित तालाब पर श्रमदान किया गयाजिसमें तालाब के किनारे फैले पत्थरो को उठाकर एक स्थान पर जमाने के लिए श्रमदान किया। विदित हो कि उक्त पत्थरों के कारण मवेशियों को तालाब पर पानी पिलाने में परेशानी हो रही थी बड़े बड़े पत्थर से पशुओं के  पैर जख्मी होने का खतरा रहता था।ग्राम पंचायत अमरावती घाट में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल संगोष्ठी का आयोजन दुर्गा मंदिर परिसर में किया गयाजिसमें विकासखंड समन्वयक राधा बरोदे द्वारा जल स्रोतों के संरक्षण हेतु ग्राम वासियों से चर्चा की व पूजन सामग्री व अन्य अपशिष्ट पदार्थों को जल स्रोतों में प्रवाहित न करने की समझाइश दी व सभी ग्रामवासियों को अपने अपने घरों के निकलने वाले पानी को सड़क पर बहने से रोकने के लिए सोकपिट बनाने हेतु प्रेरित किया ।नवांकुर संस्था द्वारा ग्राम में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल संरक्षण का संदेश देते हुए दीवार लेखन भी किया गया।

जामगांव की बड़ी नदी में उगी झाड़ियों को काटा

      आठनेर विकासखण्ड में म.प्र. जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था युवा आस्था सेवा समिति व ग्राम पंचायत हिवरा के सहयोग से जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत आदर्श ग्राम हिवरा पंचायत के जामगांव की बड़ी नदी में उगी झाड़ियों व गाद की साफ- सफाई का कार्य श्रमदान के द्वारा किया गया। नदियां तालाब, कुएं, बाबड़ियां आदि जल स्त्रोत स्वच्छ और संरक्षित रहें और ग्राम के हर व्यक्ति को मिल कर जल संरक्षण के महत्‍व को समझना होगा व स्वयं ही अपने ग्राम की नदी की साफ सफाई व संरक्षण की जिम्मेदारी उठानी होगी, इस उद्देश्य को लेकर जल संगोष्ठी कर जल संरक्षण का संकल्प ग्रामीणों को दिलाया गया। मुलताई विकासखण्ड की पिपरिया पंचायत में भी जल संगोष्ठी आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम में म.प्र. जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक,प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्थाए, सीएमसीएलडीपी के छात्र परामर्श दाता, ग्राम सरपंच एवम सचिव के साथ ग्रामीणजन भी सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *