हरदा । भारत सरकार के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के राज्यमंत्री दुर्गादास उईके ने सोमवार शाम को पुलिस लाइन हरदा में आयोजित कार्यक्रम में शहीद स्मारक पर नवनिर्मित टीन शेड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहीदों से जुड़े विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। भविष्य में भी इस तरह के कार्यों के लिए हर संभव राशि स्वीकृत की जाएगी। उन्होंने इस नेक कार्य के प्रस्ताव के लिए कलेक्टर श्री आदित्य सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे को धन्यवाद दिया। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री पुष्पराज ने इस अवसर पर बताया कि कुल 13.22 लाख रुपए लागत से लगभग 1950 वर्ग फीट क्षेत्र में यह टीन शेड तैयार कराया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने अपने संबोधन में शहीद स्मारक पर टीन शेड स्वीकृत करने के लिए मंत्री श्री उईके का आभार प्रकट किया। पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने इस अवसर पर कहा कि शहीद स्मारक पर टीन शेड निर्माण से विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में काफी सुविधा होगी।

