बैतूल। नल जल योजना के तहत हितग्राहियों को घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए गंभीरता से कार्य करें। बंद पड़ी नल जल योजनाओं को संबंधित ठेकेदार के माध्यम से शीघ्र चालू कराएं। आगामी एक सप्ताह में नल कनेक्शन के निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण किया जाएं। यह निर्देश कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को समयसीमा की बैठक में सभी जनपद सीईओ एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि समस्त विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों के निरीक्षण का रोस्टर बनाकर जिला कार्यालय को शीघ्र भेजें। सभी जिला अधिकारी रोस्टर अनुसर अपने अधीनस्थ कार्यालयों का अनिवार्य रूप से आकस्मिक निरीक्षण भी करें। उन्होंने राजस्व, नगरीय निकायों सहित अन्य विभागों को वसूली के निर्धारित वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप इस माह 15 प्रतिशत वसूली करने के सख्त निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा कर सभी जनपद सीईओ, सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया अभियान के निर्धारित समस्त पैरामीटर पर प्रगति लाएं। अभियान के दौरान कोई भी अधिकारी अवकाश पर नहीं जाएगा। सभी वरिष्ठ अधिकारियों और जिला अधिकारियों के अवकाश प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ, जल संसाधन सहित अन्य विभागों को जल संरचनाओं पर अतिक्रमण हटाने, साफ- सफाई , गहरीकरण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, रिचार्ज स्ट्रक्चर के लिए उचित स्थलों का चयन, पौधरोपण, कार्यशालाएं, ऐसी औद्योगिक इकाइयां जिनके अपशिष्ट नदियों में मिल रहे हो उनका चिन्हांकन इत्यादि गतिविधियां किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में अनाधिकृत रूप से अवकाश में रहने पर कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग के दो दिन का वेतन काटने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि समय-समय भ्रमण के दौरान वन क्षेत्र में फौती नामांतरण के प्रकरण लंबित होने की समस्या सामने आ रही हैं। सभी पटवारी और सचिव अपने क्षेत्र में संयुक्त भ्रमण कर निर्धारित प्रारूप में फौती नामांतरण के लंबित प्रकरणों की जानकारी संधारित करें ताकि वरिष्ठ स्तर से आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में तहसीलवार राजस्व प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कम प्रगति वाले तहसीलदारों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में 30 प्रतिशत राजस्व कोर्ट के प्रकरणों के निराकरण कराएं तथा भू राजस्व वसूली में भी गति लाएं।
ई ऑफिस के क्रियान्वयन की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि ऐसे विभाग जिनके आई डी नहीं बनी हैं वे शीघ्र आई डी बनवाकर फाइलों का संचालन कराएं। लापरवाही पर संबंधित जिला अधिकारी और सेक्शन प्रभारी के वेतन आहरण नहीं किया जाएगा।
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी विभागों को शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 50 दिवस से अधिक की शिकायतों का भी प्राथमिकता से निराकरण कराएं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

