केसला ब्लॉक में पेसा एक्ट से लाभांवित हो रहा जनजातीयय समुदाय
नर्मदापुरम। जिले में पैसा एक्ट एक मात्र केसला ब्लॉक में ही इस योजना को चलाया गया है कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं जिला पंचायत सीईओ, श्री प्रतीक राव के मार्गदर्शन में केसला ब्लॉक में पेसा एक्ट के क्रियान्वयन से जनजातीय समुदाय को अपने अधिकारों और स्थानीय स्वशासन के बारे में जागरूक किया जा रहा है और उन्हें अपनी ग्राम सभाओं के माध्यम से स्थानीय विकास और संसाधनों के प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर मिल रहा है।
इसी तारतम्य में केसला ब्लॉक में भोपाल से श्री भागवत साथ ही गौरव खरे द्वारा पेसा कार्य की जानकारी लेने ग्राम पंचायत सिलवानी की ग्राम सभा सिलवानी में जनपद अध्यक्ष श्री गंगाराम कलमे पेसा मोबालईजर एवं ग्राम सभा अध्यक्ष ग्राम सभा के सदस्यों से मुलाकात कर पेसा एक्ट के कार्यों के सम्बंध में विस्तरित रूप से चर्चा हुई।
श्री भागवत ने बताया कि पेसा एक्ट के तहत, ग्राम सभा को कई अधिकार प्राप्त हैं, जैसे कि वन संपदा, जल संसाधनों का प्रबंधन, और गांव से पलायन रोकने जैसे मुद्दों पर निर्णय लेने का अधिकार। वही बैठक में उपस्थित जिला समन्वयक पैसा अरविंद धुर्वे ने कहा कि पेसा एक्ट के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, केसला ब्लॉक में कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।

