प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने की विभागीय योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा

बैतूल। प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा है कि सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी सौभाग्यशाली है कि उन्हें जनसेवा का पुनीत कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जनसामान्य को सुविधाओं का ध्यान रखने, उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने और उनके जीवन में खुशहाली लाने के लिए पूरी तत्परता और मनोयोग से काम करें। यह बात लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री पटेल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में समस्त विभागों की योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कहीं।

       बैठक में विधायक आमला डॉ.योगेश पंडाग्रे, विधायक मुलताई चंद्रशेखर देशमुख, विधायक महेंद्र सिंह चौहान, विधायक घोड़ाडोंगरी श्रीमती गंगाबाई उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष  राजा पवार,  सुधाकर पवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर  नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया, सीईओ जिला पंचायत  अक्षत जैन, डीएफओ  नवनीत गर्ग सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

उपार्जन केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहें, निर्धारित मानकों के अनुरूप खरीदी की जाएं

       प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कृषि और खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम अंतर्गत रबी उपार्जन की समीक्षा कर उपार्जन सम्बन्धी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित उपार्जन केंद्रों पर किसानों के लिए छांव , पेयजल आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं रहें। निर्धारित मानकों के अनुरूप खरीदी की जाएं। उन्होंने खाद वितरण की समीक्षा कर कहा कि किसानों को संतुलित उर्वरक एनपीके के गुणों की जानकारी देते हुए इसके उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएं। नरवाई को जलाने के बजाए उसके उचित प्रबंधन के लिए भी किसानों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि राशन का सुव्यवस्थित ढंग से वितरण कराएं। कोई भी पात्र राशन वितरण के लाभ से वंचित न रहें।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ही हितलाभ वितरण किया जाएं

              शिक्षा विभाग अंतर्गत साइकिल वितरण, छात्रवृत्ति वितरण, सांदीपनि स्कूलों के निर्माण कार्य आदि कार्यों की समीक्षा कर प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ही छात्रों को हितलाभ वितरित कराएं। सभी जिला अधिकारी भी इन निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा समस्त छात्रवृति योजनाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा रहा हैं।  उन्होंने निर्देश दिए कि कोई पात्र छात्र छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित न रहें।

शासकीय स्कूल सर्वश्रेष्ठ हैं

      प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि समस्त स्वास्थ , स्कूल सहित हमारी समस्त शासकीय संस्थाएं सर्वश्रेष्ठ हैं। हमारे शासकीय स्कूल कमजोर विद्यार्थी को भी विशेष ध्यान देकर उनका उज्जवल भविष्य गढ़ रहे हैं। उन्होंने जिले में पांचवीं और आठवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम में अच्छा प्रदर्शन करने पर जिला शिक्षा केन्द्र के प्रयासों की सराहना की। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत छात्रावासों के संचालन की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी जनजातीय छात्रावासों में व्यवस्थाएं अच्छी रहे। रोस्टर बनाकर स्थानीय महिला जनप्रतिनिधियों से कन्या छात्रावासों का निरीक्षण भी कराएं।

धरती आबा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन कराएं

       प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि धरती आबा योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  का महत्वाकांक्षी अभियान हैं। इसके लिए जिले में 400 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव बनाएं गए हैं। सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी अपने क्षेत्र में धरती आबा योजना का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करें। उन्होंने छात्रवृति योजना में आधार अपडेशन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए।

जनप्रतिनिधि आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण करें

              महिला एवं बाल विकास की समीक्षा कर प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कोई भी आंगनवाड़ी भवन जर्जर भवन में संचालित न हो। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी अपने क्षेत्र की आंगनवाड़ियों का सतत औचक निरीक्षण करते रहे। आगनवाड़ी केंद्रों का सुचारू रूप से संचालन हो, इसका विशेष ध्यान रखें।

पेयजल संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जाएं

              प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल निगम की समीक्षा कर नल योजना के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने शेष नल जल योजनाओं का कार्य भी गुणवत्तापूर्ण रूप से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नल योजना और पेयजल संबंधी शिकायतों पर संबंधित ठेकेदारों पर भी त्वरित कार्यवाही की जाएं। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएं।

सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया जाएं

       प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आगामी सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम का भव्य और प्रभावी ढंग से आयोजन किया जाएं। सभी जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर उन्हें सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित पीएम आवास योजना, कौशल उन्नयन एवं रोजगार, मनरेगा इत्यादि योजनाओं की समीक्षा की और पीएम आवास सर्वे का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश। उन्होंने एमपीईबी को चिल्लूर ग्रिड से बिजली आपूर्ति समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खराब ट्रांसफार्मर शीघ्र बदले जाएं। उन्होंने आमला के सलाईढाना में भी अनियमितता संबंधी शिकायत कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

निर्माणाधीन सिंचाई परियोजना के कार्य समय पर पूर्ण कराएं

       प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने निर्देशित किया जिले अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध सतत सख्त कार्रवाई की जाएं। उन्होंने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन के लिए गहरीकरण, जल संरचनाओं के मरम्मत और स्वच्छता की गतिविधियां प्रभावी ढंग से की जाएं। उन्होंने जल संसाधन विभाग की निर्माणाधीन सिंचाई परियोजना की प्रगति की भी जानकारी ली और निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

पर्यटन स्थल अतिक्रमण मुक्त रहे

              प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने वन विभाग के वन मंडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के पर्यटन स्थल अतिक्रमण मुक्त रहे। अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएं और उनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण भी दर्ज कराएं। प्रधानमंत्री सड़क योजना इकाई 1 और इकाई 2 के सड़क और ब्रिज निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क निर्माण संबंधी ठेकेदार समय पर कार्य पूर्ण करें यह सुनिश्चित किया जाएं।

जिले के 32 विभागों द्वारा ई ऑफिस का क्रियान्वयन प्रारंभ

              कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने ई ऑफिस क्रियान्वयन की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 32 विभागों में ई ऑफिस फाइल का आदान प्रदान जारी हैं। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने   शीघ्र ही सभी विभागों में भी पूरी तरह फाइलों का संचालन कंप्यूटराइज्ड रूप में करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रम पदाधिकारी को निर्देश दिए कि संबल योजना में पंजीयन के आधार पर ही क्रमशः हितग्राहियों को भुगतान किया जाएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार विगत वर्ष थानों का परिसीमन किया गया था। किन्तु अभी भी कुछ ऐसे थाने हैं, जहां परिसीमन की आवश्यकता हैं। उन्हें सभी जनप्रतिनिधि इस संबंध में सुझाव देने का आग्रह किया ताकि शीघ्र परिसीमन की कार्यवाही की जाएं। उन्होंने कुछ चौकियों के उन्नयन के सम्बन्ध में भी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *