थानों की सीमाओं के निर्धारण के संबंध में बैठक आयोजित
नर्मदापुरम। जिले के भीतर थानों की सीमाओं के निर्धारण के संबंध में गुरुवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला अभियोजन अधिकारी नर्मदापुरम राज कुमार नेमा, सहायक अभियोजन अधिकारी दिनेश यादव भी उपस्थित रहे। बैठक में तहसील इटारसी के थाना तवानगर स्थित ग्राम सोनतलाई, कोठा, गजपुर रूपापुर , चिल्लई, सिलारी, बेलवाड़ा( टपरिया बेलवाडा का मोहल्ला) धोबीखापा और थाना पथरोटा के अंतर्गत आने वाले ग्राम नांदनेर और कांदईकला को इटारसी के ही थाना रामपुर गुर्रा में सम्मिलित किए जाने के प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना ने निर्देश दिए की शासन के नवीन दिशा निर्देशानुसार थानों की सीमाओं के निर्धारण के संबंध में जनसामान्य से सुझाव आमंत्रित किए जाए। साथ ही निर्णय लिया गया कि संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इटारसी द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित एसडीओपी के साथ बैठक कर सुझाव आमंत्रित करेंगे। इस संपूर्ण प्रक्रिया के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया जाएगा।
उल्लेखनीय की विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह द्वारा किए गए लेख के अनुसार थाना तवा नगर अंतर्गत आने वाले ग्रामों को फरियादी एवं पुलिसकर्मियों को थाना पहुंचने में सुलभता व अपराधों के नियंत्रण के आधार पर तथा थाना पथरोटा के ग्रामों के लिए थाना रामपुर निकटतम थाना होने के कारण प्रस्तावित किया गया हैं।