जिले में 8 मार्च को नेशनल लोक अदालत का होगा आयोजन

 बैतूल। 08 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित एवं राजीनामा योग्य अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत श्री शिव बालक साहू की अध्यक्षता में जिले के समस्त न्यायिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष न्यायाधीश श्रीमती दिव्यांगना जोशी पांडे, जिला न्यायाधीश हेमंत कुमार यादव, डॉ.महजबीन खान एवं सीजेएम श्रीमती संगीता भारती राठौर तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी सोमनाथ राय एवं सिविल न्यायालय आमला, भैंसदेही एवं मुलताई के न्यायाधीशगणों से व्हीसी के माध्यम से चर्चा की गई। प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत द्वारा मीटिंग में मुख्य रूप से चेक बाउंस एवं आपराधिक व राजीनामा योग्य अन्य प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर प्रीसिटिंग बैठक आयोजित कर निराकरण कराने के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कई प्राइवेट कंपनियों के चेक बाउंस प्रकरण ज्यादा संख्या में होते है, जिनके कारण चेक राशि बकाया रहती है और उक्त राशि संबंधित कंपनी व संस्था अपने व्यवसाय में उपयोग भी नहीं कर पाती जिसके कारण उन्हें नुकसान होते रहता है, यदि ऐसी कंपनी व संस्था के प्रमुख से चर्चा कर उन्हें चेक राशि में छूट के लिये प्रेरित किया जाये तो ऐसी स्थिति में प्रकरणों में राजीनामा की संभावना बढ़ जाती है। इसके लिये समस्त न्यायिक अधिकारियों को प्रकरण के पक्षकारों से चर्चा कर उन्हें राजीनामा के लिये प्रेरित करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *