पी.एम.एफ.एम.ई. योजना की मदद से प्रमोद ने शुरू की नूडल्स निर्माण इकाई

हरदा। उद्यानिकी विभाग की ‘‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना’’ के तहत हरदा जिले के खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम बावड़िया निवासी प्रमोद सिंह राजपूत ने कुरकुरे नूडल्स निर्माण इकाई शुरू की है। सहायक संचालक उदयान श्री विजय सिंह ने बताया कि प्रमोदसिंह पुत्र भगवानसिंह निवासी ग्राम बावडिया विकासखंड खिरकिया को इसके लिये उद्यानिकी विभाग से 6 लाख रूपये की मदद दी गई है, जिसमें 2 लाख 10 हजार रूपये का अनुदान भी दिया गया है। बुधवार को कलेक्टर श्री आदित्य सिंह जब अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बावड़िया जनकल्याण शिविर में पहुँचे तो प्रमोद ने कलेक्टर श्री सिंह से अपनी नूडल्स निर्माण इकाई दिखाने के लिये उन्हें आमंत्रित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने बावड़िया में नूडल्स निर्माण इकाई देखी और इसके लिये प्रमोद सिंह को शुभकामनाएं दी।

About The Author