अपर कलेक्टर ने भूतपूर्व सैनिकों के 9 लंबित प्रकरणों का किया निराकरण

 बैतूल। अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड बैतूल की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने भूतपूर्व सैनिकों के लंबित 9 प्रकरणों का संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर समाधान किया। इसके अलावा कारगिल चौक के सौंदर्यीकरण के विषय में नगर पालिका अधिकारी द्वारा उचित आश्वासन दिया गया। बैठक में पिछले एक साल में किए गए कल्याण कार्यों की जानकारी भी दी गई। बैठक के दौरान अधिकारी, कर्मचारियों एवं पूर्व सैनिकों तथा नागरिकों ने बाल विवाह न होने देने की शपथ भी ली। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, नगर पालिका अधिकारी सतीश मतसेनिया, प्रतिनिधि जिला शिक्षा अधिकारी, प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक, सब इंस्पेक्टर राधेश्याम पंवार, जिला सैनिक बोर्ड के समस्त पदेन सदस्य, कार्यालय के कर्मचारी एवं करीब 80 पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

About The Author