केन्द्र अध्यक्ष एवं कलेक्टर प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न- एसडीएम ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए प्रत्येक केंद्र पर पुलिस व्यवस्था रहेगी

सिवनी मालवा । मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आगामी 5 से कक्षा दसवीं एवं 12वीं की परीक्षाएं प्रारंभ है शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा संपन्न कराने हेतु संपूर्ण तैयारी पूर्ण कर ली गई, बोर्ड परीक्षाएं विकासखंड में शांतिपूर्वक संपन्न करने हेतु प्रमोद सिंह गुर्जर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा विकासखंड के समस्त केंद्र अध्यक्ष, सहायक केंद्र अध्यक्ष अतिरिक्त केंद्र अध्यक्ष तथा कलेक्टर प्रतिनिधियों की बैठक सभाकक्ष में रखी गई l मंडल द्वारा प्रसारित निर्देशों का  पालन हो सके तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक प्रकार से किया जाए , प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बनी रहे इस संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । समस्त केंद्रों पर पेयजल, विद्युत व्यवस्था, साफ सफाई पर्याप्त फर्नीचर व्यवस्था आदि के संबंध में भी दिशा निर्देश जारी किए गए , श्याम सिंह रघुवंशी विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिवनी मालवा द्वारा मंडल द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया की बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।समस्त केंद्रों पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर से समस्त जानकारी कंट्रोल रूम प्रभारी से समन्वय करके ली जाएगी छात्र-छात्राओं को भय मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया वहीं बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए प्रत्येक केंद्र पर पुलिस व्यवस्था रहेगी।

About The Author