बालक वर्ग अंडर-19 में खेले गये मैच
नर्मदापुरम। जिला प्रशासन एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण विभाग नर्मदापुरम संभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय बैडमिंटन एवं शतरंज खेल प्रतियोगिता के तृतीय दिवस में बालक वर्ग के 19 वर्ष के सभी मैच पंडित रामलाल शर्मा विद्यालय में प्रात: 08:00 बजे से प्रारंभ किए गये।
राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक वर्ग के अंडर-19 में मध्यप्रदेश और जम्मू कश्मीर के बीच मैंच खेला गया, जिसमें मध्यप्रदेश 2-0 से विजेता रही। इसी तरह अंडर 19 में ही आईबीएसएसओ और झारखण्ड के मैच में झारखण्ड 0-2 से विजेता, केव्ही और विद्याभारती के मैच में विद्याभारती 0-2 से विजेता, दादर नगर और सीआईएसई के मैच में सीआईएसई 0-2 से विजेता, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के मैच में दिल्ली 2-0 से विजेता, छत्तीसगढ और उत्तर प्रदेश के मैच में छत्तीसगढ 2-1 से विजेता, तेलंगाना और पाण्डुचेरी के मैंच में तेलंगाना 2-1 से विजेता, मध्यप्रदेश और राजस्थान के मैच में राजस्थान 0-2 से विजेता, वेस्ट बंगाल और आसाम के मैच में आसाम 1-2 से विजेता, दिल्ली और उडीसा के मैच में दिल्ली 2-0 से विेजेता , हिमाचल और त्रिपुरा के मैच में हिमाचल वॉक ओवर से विजेता रहीं। गुजरात और आईबीएसएसओ के मैच में गुजरात 2-0 से विजेता, मेघालय और पाण्डुचेरी के मैच में पाण्डुचेरी 0-2 से विजेता एवं मध्यप्रदेश और गोवा के मैच में गोवा 1-2 से विजेता रही।