प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल, भीमपुर का किया वर्चुअल लोकार्पण

जनजातीय कलाकारों और स्कूली विद्यार्थियों ने भगवान बिरसा के शौर्य और पराक्रम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी शानदार प्रस्तुति

बैतूल। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समारोह पीएम श्री जयंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल में आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में बिहार के जुमई में आयोजित मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने समारोह में 6600 करोड़ से अधिक की योजनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा वर्चुअली बैतूल जिले के एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल ब्लॉक भीमपुर का भी लोकार्पण किया गया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक बैतूल श्री हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे तथा कलेक्टर बैतूल श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्रीमती शिल्पा जैन सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में जनजातीय समुदाय उपस्थित रहा। जनजातीय समुदाय ने कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कृष्णा हजारे एवं आभार प्रदर्शन श्री तिवारी ने किया।

जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भगवान बिरसा मुंडा के शौर्य पराक्रम और गौरव पर केंद्रित आकर्षक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में असाडी दल द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में बांसुरी वादन और ढोलक की थाप पर प्रस्तुत आकर्षक नृत्य ने दर्शकों का मन मोहा। क्रीड़ा परिसर बैतूल के विद्यार्थियों ने श्रीमती कविता जोंधलेकर के निर्देशन में “आदिवासी पूजने वाला” गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। कंचन वट्टी एवं रंजना वट्टी के निर्देशन में भगवान बिरसा मुंडा के शौर्य पराक्रम पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई। आदिवासी उत्कृष्ट छात्रावास की बालिकाओं ने श्रीमती ज्योति विजयकर के निर्देशन में नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विधायक श्री खंडेलवाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सभी चारों प्रतिभागी दलों को प्रोत्साहन स्वरूप 5-5 हजार की राशि देने की घोषणा की।

हितग्राहियों को हितलाभ वितरित

समारोह में अतिथियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हित लाभ वितरित किया गया। बैतूल के श्री रवि पखारे को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 50000 की ऋण राशि का चेक वितरित किया गया। श्रीमती लता मर्सकोले को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। इसी प्रकार श्रीमती कविता परते को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत हितलाभ प्रमाण पत्र, ग्राम झगड़िया के फुले सिंह धुर्वे और रतन इवने को सरसों बीज बैग और ग्राम खापा की साधना इवने को सॉइल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया।

धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना से जिले के 554 ग्राम होंगे लाभान्वित

सहायक आयुक्त जनजाति कार्य श्रीमती जैन ने उद्बोधन देते हुए बताया कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती वर्ष पर प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा देश में “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान” योजना का शुभारंभ किया गया है। जिसमें बैतूल जिले के 10 विकासखंड के 554 गांव में 17 विभागों की 25 योजनाओं में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जाएगी। इन 554 ग्रामों की 50 प्रतिशत से अधिक जनजातीय समुदाय निवास करता हैं और गांव की कुल जनसंख्या 500 से अधिक हैं।

योजना के तहत इन ग्रामों में अधोसंरचनात्मक विकास कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के आवास, रोड कनेक्टिविटी, संपूर्ण घरेलू विद्युतीकरण, नल जल योजनाओं के तहत हर घर नल से जल, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, 70 प्लस आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड, रूफटॉप सोलर पंप, होमस्टे, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी निर्माण , वन विकास केंद्र , 5G नेट कवरेज, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना ,राष्ट्रीय पशुधन योजना, पेसा अधिनियम इत्यादि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर शत प्रतिशत सैचुरेशन हासिल किया जाएगा।

सिकल सेल एनीमिया की जांच और आयुष्मान कार्ड बनाए गए

कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 96 की सिकल सेल एनीमिया की जांच, 60 रक्त जांच की गई तथा 16 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

About The Author