रेत के अवैध परिवहन में शामिल 2 ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त की

हरदा । कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम की कार्यवाही लगातार जारी है। जिला खनिज अधिकारी आर.पी. कमलेश ने बताया कि बुधवार को खनिज विभाग के दल ने टिमरनी से सोडलपुर रोड़ पर खनिज के अवैध उत्खनन व परिवहन जांच की। जाँच के दौरान स्वराज ट्रेक्टर बिना नम्बर एवं जान डियर ट्रेक्टर बिना नम्बर द्वारा बिना अभिवहन पास के रेत का अवैध परिवहन किया जाना पाया गया। मौके पर चालक सुनील पिता गुलाम सिंह निवासी छिदगांव मेल व चालक विशाल पिता प्रभु नाथ निवासी ग्राम गंजाल तहसील सिवनी मालवा से जप्त कर थाना टिमरनी मे खड़ा किया गया। खनिज अधिकारी श्री कमलेश ने बताया कि प्रकरण में मध्य प्रदेश गौण खनिज नियमों के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

About The Author