केंद्रीय जेल खंड ब में कैदियों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर किया गया आयोजित

नर्मदापुरम। डिप्टी जेल अधीक्षक ऋतुराजसिंह दांगी ने बताया कि कैदियों की आंखों की जांच के लिए केंद्रीय जेल खंड ब में एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. अक्षय हरणे ने नेत्र रोगियों का इलाज किया, जिनकी मदद सामाजिक अधिकार कार्यकर्ता डॉ. मयंक तोमर ने की। शिविर के दौरान समाजसेवी भावना बिष्ट भी मौजूद रहीं। डिप्टी जेल अधीक्षक श्री दांगी ने जेल प्रशासन की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत गुलदस्ते से कर धन्यवाद दिया।

About The Author