नगर पालिका अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने किया पुस्तक मेले का शुभारंभ

नर्मदापुरम।   कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार दो दिवसीय जिला स्तरीय पुस्तक एवं गणवेश मेले तथा करियर काउंसलिंग का आयोजन शासकीय नर्मदा महाविद्यालय जिला नर्मदापुरम में किया गया। मेले का उदघाटन  30 मार्च 2025 को कलेक्टर सुश्री मीना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेन्द्र यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि श्री विकास नारोलिया, विधायक प्रतिनिधि श्री पीयूष शर्मा, श्री महेन्द्र यादव, मण्डल अध्यक्ष श्री रूपेश राजपूत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री रोहित गौर, श्री पंकज पाण्डेय पार्षद प्रतिनिधि, सिटी मजिस्ट्रेड श्री ब्रजेन्द्र रावत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरि पटले, तहसीलदार श्री देवशंकर धुर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस पी एस बिसेन एवं विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षक, करियर काउंसलर अभिभावक व बच्चे उपस्थित हुये। उ‌द्घाटन के बाद उक्त मेले में लगभग 161 अभिभावक, विद्यार्थियों ने पुस्तक, कापी, युनिफार्म कय कर मेले का लाभ उठाया। मेले में 7 पुस्तक, स्टेशनरी विक्रेता 3 युनिफार्म विक्रेता, 1 फुट वेयर विक्रेता पंजीयन कराकर सहभागिता की। विक्रेताओं ने पुस्तक/कापी/युनिफार्म / स्कूल बैग / स्कूल शूज/स्टेशनरी आदि पर विशेष छूट दीं जिसका तीथा लाम अभिभावकों / विद्यार्थियों को मिला। मेले में स्कूल द्वारा जारी की गई पुस्तकों की सूची भी रिसेप्शन के स्टाल में अवलोकन हेतु रखी गई तथा प्रत्येक विक्रेता द्वारा दी जा रही छूट की सूची भी अवलोकन हेतु रखी गई एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से स्कीन पर प्रदर्शित की गई।

मेले में उपस्थित पालकों से फीडबैक भी लिया जा रहा है पालकों द्वारा एक ही स्थान पर सभी विक्रेताओं से पुस्तक, कापी गणवेश स्टेशनरी आदि मिलने पर हर्ष व संतोष व्यक्त किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा श्रीमती रीता उइके उपसंचालक उद्यान विभाग नर्मदापुरम से चर्चा की गई उन्होंने मेले में दी जा रही छूट व एक ही स्थल पर सभी दुकानों के लगने पर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की एवं अपने बच्चे के साथ सर्वांइट स्कूल की पुस्तके मेले से कय की।

पुस्तक, गणवेश मेला 30.03.2025 से 31.03.2025 तक दोपहर 12.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक संचालित किया जा रहा है। इसमें अधिक से अधिक पालको, विद्यार्थियों से सहभागिता कर पुस्तके कय करने एवं छूट प्राप्त करने हेतु आग्रह किया जाता है। इसके अलावा पुस्तके आनलाइन भी संबंधित अभिभावक मंगा सकते है। गेले में श्री राजेश जायसवाल जिला परियोजना समन्वयक श्री राजेश गुप्ता एडीपीसी, श्री विनोद तिवारी एपीसी श्री पी के घटवा डीव्हीसी, श्री विकम कुमार नरवरिया प्राचार्य श्री डी एन व्यास प्राचार्य, श्री मनीष कुशवाह सहायक ग्रेड श्री तस्वीर गौर कार्यालयीन, करियर काउंसलर एवं समस्त स्टाफ ने उपस्थित रहकर मेले के सफल आयोजन हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *