दिल्ली। होली के पावन पर्व पर दिल्ली के चर्चित निर्देशक सुधीर गौतम संन्यासी के 2 सॉन्ग वाओ सिनेमा पर रिलीज हुए । जिसकी निर्माता अनीता बर्मन व सह निर्माता साक्षी सी एम डी व समीर मालिक है गीत लिखे हैं मोहम्मद इश्फ़ाक़ ने म्यूजिक इको बीट इंडिया ने दिया है।
वहीं कलाकारों में कैंडी जॉन्स, दीपक मेघानी,विवेक शर्मा, समीर मालिक , मानवी माहौर, आसिफ सुलेमान कुरैशी व भजनपुरा निवासी बाल कलाकार इशानी वर्मा ने इंडस्ट्री में कदम रखा यह जानकारी निर्देशक सुधीर गौतम संन्यासी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया।

