नर्मदापुरम । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं प्रत्याशियों ने जिले की चारों विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर मतदाताओं, चुनाव आयोग तथा पुलिस प्रशासन को बधाई दी है। जिला मीडिया प्रभारी अमित माहाला ने जिले में व्यवस्थित मतदान के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी हितचिंतकों का आभार व्यक्त किया है।
जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने जिले की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह जिले के मतदाताओं ने मतदान के लिए उत्साह दिखाया और लोकतंत्र में जागरूकता का परिचय दिया उससे भारतीय लोकतंत्र समृद्ध हुआ है। यह प्रदेश में पिछले दो दशक के दौरान हुए विकास कार्यों का प्रमाण है। विकास और सुशासन से प्रदेश की जनता अभिभूत है।
महिलाओं का मिला आशीर्वाद
जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में इतना व्यापक मतदान, जनता का आशीर्वाद जो मिला है, उसका बड़ा कारण पार्टी द्वारा चलाए गए मोदी के मन में एमपी और एमपी के मन में मोदी अभियान को जाता है। भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास में 64 लाख बहनों को मकान मालिक बनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उज्ज्वला योजना लागू करके बहनों को धुएं से मुक्ति दिलाने का काम करने के साथ, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित महिला आर्थिक सशक्तिकरण के मुख्यमंत्री लाडली बहन से भी बहनों ने भाजपा के पक्ष में बड़ी संख्या में मतदान किया है।
जिला अध्यक्ष ने केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व एवम पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं ने संगठन के लक्ष्य को शिरोधार्य कर संगठन की गौरवशाली परंपरा का निर्वाहन किया है। सभी कार्यकर्ता साधुवाद के पात्र है।