कंदेली नदी के घाट की सफाई और तवा बांध में जल का संरक्षण
नर्मदापुरम। विधायक सिवनी मालवा श्री प्रेमशंकर वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के साथ ग्राम पंचायत हिरण खेड़ा में जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वरुण पूजन किया गया और जल शपथ ली गई। साथ ही, विधायक श्री वर्मा ने आम जनता को नरवाई जलाने से बचने के लिए प्रेरित किया।
इसके साथ ही तवा परियोजना के अंतर्गत जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ भी किया गया। यह अभियान तवा बांध के फ्लड कंट्रोल परिसर में जल संरक्षण और संवर्धन के महत्व पर चर्चा के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर जल संरक्षण की शपथ ली गई। कार्यक्रम में सरपंच तवानगर, पंच गण, गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ अनुविभागीय अधिकारी एन.के. सूर्यवंशी, उपयंत्रीगण श्री पांचाल, वासु साहू, श्री नामदेव, श्री विश्वास, फील्ड असिस्टेंट श्री सुनारे, सिविल विंग, सुरक्षा और विद्युत यांत्रिकी विभाग के समस्त कर्मचारियों ने तवा बांध के कंट्रोल रूम से बांध स्थल तक रैली निकाली। इस दौरान डाउन स्ट्रीम गार्डन और परिसर में जंगल सफाई और फेंसिंग पर चुना पुताई का कार्य भी किया गया। यह अभियान 30 मार्च से 30 जून तक निरंतर चलेगा।
इसके अतिरिक्त, सिवनी मालवा के कंदेली नदी के शक्ति घाट पर नगर परिषद के अमले ने श्रमदान करते हुए घाट की सफाई की और वहां पर गंदगी को साफ किया।

