कलेक्टर श्री सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए निर्देश
हरदा । कलेक्टर आदित्य सिंह ने गुरुवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं । उन्होंने बैठक में अंधत्व निवारण कार्यक्रम, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम, क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और दस्तक अभियान सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रमुख कार्यक्रमों व योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एच पी सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि पोषण पुनर्वास केंद्रों में कुपोषित बच्चों को भर्ती कराकर उनका उपचार कराया जाए। बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 319983 नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जा रहे हैं, इसके तहत अभी तक 12145 वृद्धजनों के कार्ड तैयार किये जा चुके हैं यह कार्य लगातार जारी है।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं का सही समय पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण किया जाए, ताकि प्रसव के समय उन्हें कोई परेशानी ना आए। उन्होंने कहा कि हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को प्रसव से कुछ दिन पूर्व ही शासकीय अस्पताल में भर्ती कर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाए। उन्होंने आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि और पोषण पुनर्वास केंद्रों में भर्ती बच्चों की माताओ को मजदूरी की राशि का समय पर भुगतान करवाने के निर्देश भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।

