लार्वा विनिष्टिकरण, टेमोफोस स्प्रे, फांगिग तथा रोकथाम हेतु अन्य कार्य किए जा रहे
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले में डेंगू, मलेरिया, जैसी वेक्टर जनित बीमारियों के प्रभावी रोकथाम के लिए कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार मलेरिया विभाग द्वारा लार्वा विनिष्टिकरण, टेमोफोस स्प्रे, फांगिग तथा रोकथाम हेतु अन्य कार्य किए जा रहे है। इसी क्रम में 25 सितम्बर को नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर व पिपरिया विकासखंड के जलाशयों में लार्वा भक्क्षी गैंबूशिया मछली का संचयन किया गया।
गैंबूशिया एक छोटे आकार की लार्विवोरस फिश है जो कि मच्छरों के लार्वा को नष्ट कर जमा पानी में मच्छरों की उत्पत्ति को रोकती है। जिले के जमुनिया टोला, शोभापुर, करनपुर, वीजनबाड़ा खापरखेड़ा, पोसेरा, पुन्नोर, पचलावरा ग्रामों के जलाशयों में गैंबूशिया का संचयन किया गया। इसके पूर्व फेफरताल एवं डोलरिया के ग्रामों में गैंबूशिया का संचयन किया गया था।
डेंगू के मच्छर घरो के आस-पास जमा पानी, कूलर, गमले, सीमेन्ट की टंकी, पानी की होज, छत पर रखी खुली टंकिया, मटके, टायर आदि में जमा पानी में पनपते है। आमजन से अपील की है कि डेंगू से बचाव हेतु घर के आसपास पानी न जमा होने दे। रुके हुये पानी की निकासी करे। यदि निकासी संभव न हो तो मिट्टी का तेल या जला हुआ तेल डाल दे। शाम को सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे। घर के खिडकी दरवाजे में मच्छर रोधी जाली लगवाये, पूरी आस्तीन के कपड़े पहने कूलर, टंकी, होज, नांद, तथा पानी के कंटेनरो की सप्ताह में एक बार सफाई अवश्य करें।