टीकाकरण में उल्लेखनीय कार्य किया भोपाल की श्रीमती किरण मीणा नें
भोपाल । टीकाकरण जागरूकता के लिए चल रहे विश्व टीकाकरण सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कार्यों का मूल्यांकन किया जा रहा है। जिसमें हितग्राहियों के मोटिवेशन, लाइन लिस्टिंग तैयार करने, ड्यू लिस्ट बनाने, यूविन पोर्टल में प्रविष्टि इत्यादि की समीक्षा की जा रही है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं और शिशु टीकाकरण में उल्लेखनीय कार्य करने पर भोपाल के वार्ड 48 की एएनएम श्रीमती किरण मीणा के कार्यों और जज्बे की सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन के अन्तर्राष्ट्रीय फोरम पर की गई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. एसएम जोशी के नेतृत्व में फील्ड भ्रमण के दौरान समय पर टीकाकरण, मातृ शिशु कार्ड में प्रविष्टि, यूविन पोर्टल में एंट्री एवं हितग्राहियों से चर्चा कर फीडबैक लिया गया है। मूल्यांकन में पाया गया कि श्रीमती किरण मीणा द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में मीजल्स एवं रूबेला उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया गया है। इनके द्वारा एम आर 01 टीके का 94% एवं एम आर 02 टीके का 90% कवरेज किया गया है। टीकाकरण के लिए में सराहनीय कार्य करने पर डब्ल्यू एच ओ की स्थानीय टीम द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन को प्रशंसनीय कार्य के लिए नाम भेजा गया था। जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रसारित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि ने बताया कि इस वर्ष टीकाकरण सप्ताह Immunization for All is Humanly Possible की थीम पर मनाया जा रहा है। टीकाकरण की पहुंच एवं जागरूकता को बढ़ाने के लिए गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा दी जा रही सेवाओं का मूल्यांकन एवं हितग्राहियों से फीडबैक लिया जा रहा है। जिले में टीकाकरण कवरेज 105% है।

