बैतूल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविकांत उइके ने गुरुवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विनोबा नगर का औचक निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ.उइके ने निरीक्षण के दौरान मरीजों की सेवाओं तथा ओपीडी दवाईयों के रखरखाव, चिकित्सा अधिकारीं एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने शासन द्वारा संचालित समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रगति लाने, स्वास्थ्य सुविधाओं के सुचारू रूप से संचालन, आयुष्मान कार्ड में प्रगति लाने के आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एनएमए शेखर हारोड़े उपस्थित रहे।

