आबकारी विभाग ने वाचावानी में हाथ भट्टी शराब जप्‍त की

नर्मदापुरम। बनखेडी के ग्राम वाचावानी की ग्रामीण महिलाओं द्वारा ग्राम में हाथ भट्टी श्‍राब बनने की शिकायत जिला आबकारी कार्यालय में की। इसके परिपेक्ष्‍य में  शिकायत प्राप्त होते ही, आबकारी और पुलिस विभाग की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई।  जिसमें ग्राम वाचावानी स्थित सपेरा मोहल्ला, परसादो बाई के मकान एवं रामरतन का चाय पान का टब तथा भेसोला के मकान पर दबिश दी गई। उक्त कार्रवाई में 15 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त कर प्रकरण कायम किये गये। कार्रवाई में आबकारी विभाग का संयुक्त दल और थाना बनखेड़ी का संपूर्ण स्टॉफ सम्मिलित रहा। वर्तमान में जिला आबकारी अधिकारी जिला नर्मदापुरम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि जहां से भी शिकायत प्राप्‍त होती है वहां पर तत्‍काल कार्यवाही की जाती है।

About The Author