साडा एवं केंट क्षेत्र पचमढी की सफाई व्‍यवस्‍था को लेकर बैठक आयोजित की गई

नर्मदापुरम।  गुरूवार को साडा एवं केंट क्षेत्र पचमढी की सफाई व्यवस्था को लेकर छावनी परिषद कार्यालय में बैठक् आयोजित की गई। बैठक में ठोस अपशिष्‍ट प्रबंधन के अंतर्गत प्लांट का सामूहिक निरीक्षण किया गया तथा साडा क्षेत्र एवं सतपुडा टाईगर रिजर्व के पर्यटन स्थलों से एकत्र कचरे को भी केंट प्लांट में भेजा जा सके, इस संबंध में भी चर्चा की गई। पचमढ़ी को प्लास्टिक एवं पोलिथीन मुक्त बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त साडा की धर्मशाला को सम्पत्ति कर, रिकार्ड मेंटेनेस फीस तथा गार्बेज कलेक्‍शन फीस से मुक्त रखने हेतु प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखने पर भी चर्चा की गई। उक्त बैठक में राहुल गजभीये मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद, नीरज श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी साडा पचमढी एवं संजीव शर्मा सहायक संचालक सतपुडा टाईगर रिर्जव पचमढ़ी उपस्थित रहे।

About The Author