बैतूल। जिले में कक्षा 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न की जाए। यह निर्देश संभागायुक्त के.जी. तिवारी ने सोमवार को जिले के भ्रमण के दौरान शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों को दिए। संभागायुक्त श्री तिवारी सबसे पहले कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भौंरा के परीक्षा केंद्र पहुंचे। यहां परीक्षा का जायजा लिया और नकल विहीन परीक्षा कराए जाने के कड़े निर्देश दिए। परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैठक व्यवस्था में सुधार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की कुर्सियों में पर्याप्त दूरी रहे। इसके बाद उन्होंने सीएम राइस शाहपुर एवं घोड़ाडोंगरी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री तिवारी ने परीक्षा कक्षों का जायजा लिया और परीक्षा संचालन की व्यवस्था को परखा। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की सुचिता को बनाए रखने और पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती शिल्पा जैन, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल सिंह कुशवाह, एसडीम श्री अभिजीत सिंह सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

