संयुक्‍त संचालक लोक शिक्षण ने स्‍कूलों का किया निरीक्षण

नर्मदापुरम। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम भावना दुबे द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम का शासन निर्देशानुसार शासकीय माध्यमिक शाला सांगाखेडाकलां, शासकीय हाईस्कूल आरी एवं शास उच्चतर माध्यमिक शाला आंचलखेडा जिला नर्मदापुरम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त शाला में सभी शिक्षक समय पर उपस्थित पाए गये। संस्थाओं में छात्रों की कम उपस्थिति होने पर उन्‍होने नाराजगी व्यक्त कर उपस्थिति बढ़ाये जाने के निर्देश दिये।

      संयुक्त संचालक द्वारा छात्र-छात्राओं के प्रोफाइल अपडेशन, छात्रवृत्ति, सायकिल वितरण एवं निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण संबंधी जानकारी संस्था प्रमुख से चाही गयी । शासकीय उ०मा०वि० ऑचलखेडा में संस्था प्रमुख द्वारा कक्षा 12 की कम पुस्तकें प्राप्त होना बताया गया इस संबंध में संयुक्त संचालक ने प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को संस्था में पुस्तकें की पूर्ति किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

      शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांगाखेडाकलां प्रभारी प्राचार्य राजेश यादव संस्था में 10.30 बजे संस्था में अनुपस्थित पाऐ गये अनुपस्थिति के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जा रहा है। इस संबंध संयुक्त संचालक द्वारा आयुक्त महोदय के निदेशानुसार संभागान्तर्गत सभी प्राचार्यों को शाला प्रारंभ होने के पूर्व प्रातः 10.00 बजे शाला में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देशित किया गया है।

About The Author