पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रं2 सीपीई इटारसी मे मेजर जन. मंजूनाथ बी.टी. कमांडेंट सीपीई इटारसी ने किया विद्यार्थियों से संवाद

इटारसी I पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 सीपीई इटारसी मे दिनांक 25.7.2024 को मेजर जन. मंजूनाथ बी.टी. कमांडेंट सीपीई इटारसी एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति का आगमन हुआ। उन्होंने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के साथ उनके लक्ष्यों के बारे में बातचीत की और मार्गदर्शन प्रदान किया। विद्यालय के प्राचार्य अरविन्द कुमार राय, उपप्राचार्य मोहनलाल राठौर एवं शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मेजर जन. मंजूनाथ बी.टी. कमांडेंट सीपीई इटारसी ने विद्यालय के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने एक पौध भी विद्यालय में रोपित कियातथा विद्यार्थियों व शिक्षक/शिक्षिकाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रेरित किया।मेजर जन. मंजूनाथ बी.टी. कमांडेंट सीपीई इटारसी एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समितिदिनांक 31.07.2024 को अपने पद से सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं।इस अवसर पर विद्यालयप्राचार्य तथा सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं नेमाननीय मेजर जन. मंजूनाथ बी.टी. कमांडेंट सीपीई इटारसी एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति को सेवानिवृत्ति पर बधाई दीएवं विद्यालय के विकास के लिए उनके द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की गईIमाननीय कमान्डेंट महोदय जी द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों को अकादमिक तथा अनअकादमिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतू प्रेरित कियाI साथ ही विद्यालय के विद्यार्थियों को फौजएवं सशस्त्र बलों से सम्बंधित क्षेत्रों में अपना करियर बनाने के लिए भी प्रेरित किया I

About The Author