नवीन शिक्षा सत्र को लेकर शिक्षा विभाग की बैठक संपन्न

 सिवनी मालवा l नवीन शिक्षा सत्र 2025- 26 को 15 दिन ही शेष बचे हुए हैं इसी की तैयारी हेतु श्याम सिंह रघुवंशी विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिवनी मालवा की उपस्थिति में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा में समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचायो की बैठक संपन्न हुई बैठक में एजेंडा के अनुसार प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई बैठक में समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यो ने बताया कि कक्षा नवमी एवं 11वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिवनी मालवा ने बताया कि कक्षा नवमी एवं 11वीं में अंकों की पुनर्गणना हेतु आवेदन 18 मार्च 2025 तक प्राप्त किए जाएं तथा पूरक परीक्षा की तैयारी भी प्रारंभ की जाए नवीन शिक्षण सत्र 1 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हो रहा है इसके लिए आवश्यक तैयारी पृथक से कर ली जाए तथा कक्षा दसवीं एवं 12वीं की कक्षाएं प्रारंभ की जाए पाठ्य पुस्तक की उपलब्धता के बारे में भी बताया गया जैसे ही जिले से पाठ्य पुस्तक प्राप्त होगी तत्काल वितरण की जाएगी सीएम हेल्पलाइन के संबंध में भी संबंधित प्राचार्य से चर्चा की गई संकुल प्राचार्य को बताया गया कि सभी प्राथमिक शालाएं माध्यमिक शालाएं हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों का संचालन समय पर हो यदि किसी भी प्रकार की शिकायत पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी समग्र शिक्षा पोर्टल के अंतर्गत बस 2024- 25 में फेल खाते को अपडेट करने, एमपी टास्क छात्रवृत्ति के स्वीकृत करने के संबंध में निर्देश दिए गए बैठक में एस०के० धनवारे, सुरेंद्र कुमार पाटिल, दिनेश कुमार यादव, सुनील कुमार झरानिया, राकेश साहू, अरविंद दुबे, राम मोहन रघुवंशी, अशोक साहू, प्रणय अवस्थी, अनिल रघुवंशी, अशोक कुमार सोनिया, श्रीमती रेखा कुल्हारे, बृजेंद्र कुमार गौर, श्रीमती साधना रघुवंशी आदि प्राचार्य उपस्थित थे l



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *