मोदी कैबिनेट में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक नई जिम्मेदारी मिल गई

नईदिल्ली/ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में मोदी कैबिनेट में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक नई जिम्मेदारी मिल गई है. दरअसल, मंगलवार शाम केंद्र सरकार ने नए नीति आयोग का गठन किया है. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के करीब डेढ़ महीने बाद नया नीति आयोग आकार ले चुका है और इसमें मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को जगह दी गई है.

    शिवराज सिंह चौहान को नीति आयोग का पदेन सदस्य बनाया गया है. शिवराज सिंह चौहान के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.

केंद्र में बढ़ रहा शिवराज का कद

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद भी जब शिवराज सिंह चौहान की जगह मोहन यादव को सीएम बनाया गया तो हर कोई हैरान रह गया था. लेकिन आलाकमान ने मध्य प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत का शिवराज को बड़ा ईनाम दिया है. पहले उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी गई. शिवराज को दो बड़े मंत्रालय सौंपे गए.कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री बनाए जाने के बाद उन्हें नीति आयोग में भी जगह दी गई है.

About The Author