अधिकारी कर्मचारियों की कार्यालय में समय पर  उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सार्थक ऐप पर उपस्थिति दर्ज करवाए – सीईओ श्री रावत

नर्मदापुरम।  कलेक्टर कार्यालय में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी सौजान सिंह रावत की अध्यक्षता में सोमवार को समय सीमा की बैठक  आयोजित की गई।बैठक में सीईओ द्वारा जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की गई। श्री रावत ने निर्देश दिए कि समस्‍त विभागों के अधिकारी/कर्मचारी शासन द्वारा निर्धारित समय प्रात: 10 बजे से शाम 6 बजे तक अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। समस्‍त विभाग अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अनिवार्य रूप से सार्थक ऐप को लागू करना सुनिश्चित करें।

            सीईओ श्री रावत ने बैठक में जिले के समस्‍त्‍ विभागों के अधिकारियों को बताया कि सभी अपने-अपने कार्यालयों में सार्थक ऐप से अपनी उपस्थिति, अवकाश और वेतन आदि जानकारी सार्थक ऐप के माध्‍यम से ऐप में फीड कर सकते है। सार्थक ऐप की लिंक सभी विभागों के व्‍हाटसप ग्रुप में भेज दे। प्रंबधक ई गर्वनेस संदीप चौरसिया ने सार्थक ऐप के संचालन के लिए सभी जिला अधिकारीयों को विस्‍तार से जानकारी देते हुए सार्थक ऐप से अवगत कराया। बैठक में सीईओ श्री रावत ने सभी विभाग के कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे सभी अपने-अपने कार्यो का लक्ष्‍य निर्धारित कर ले, उन्‍होने बताया कि कार्यो की लक्ष्‍य पूर्ति के बाद विभागों को रैंकिंग दी जाएगी। प्रत्‍येक सप्‍ताह के कार्यो का लक्ष्‍य निर्धारित कर, कार्यो का लक्ष्‍य पूरा होने पर विभाग और अधिकारी/कर्मचारियों को प्रोत्‍साहित किया जाएगा। बैठक में सीईओ श्री रावत ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि पौधारोपण अधिक से अधिक कराएं और वायुदूत ऐप में पौधे का नाम और संख्‍या डाले। प्रत्‍येक ग्राम, विकासखंड, जनपद स्‍तर एवं तहसील स्‍तर पर अधिक से अधिक पौधारोपण कराएं। उन्‍होंने समस्‍त जनपद सीईओ एवं सीएमओं को बृहत स्‍तर पर पौधारोपण करवाने एवं रौपे गये पौधे की सुरक्षा के लिए आवश्‍यक इंतजाम करने के निर्देश दिए।

      बैठक में सीईओ ने एसडीएम और सीएमओं से संचालित गौशालाओं की जानकारी ली। गौशालाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। सीईओ ने कहा कि जो भी पशुपालक अपने पशुओं को रोड पर छोडता है उन पर पेनाल्‍टी लगाए। उन्‍होंने एसडीएम और उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि वे उर्पाजन केन्‍द्रों में खरीदी कार्य में तेजी लाए। खरीदी केन्‍द्रों पर किसी भी प्रकार की परेशान ना हो इसका विशेष ध्‍यान रहें। उन्‍होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से तहसील स्‍तरीय एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओं से अपने क्षेत्रों में होने वाले कार्यो के विषयों पर चर्चा की। बैठक में सीईओ ने पीएचई विभाग को नल जल योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए। सीईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सीएम राईस स्‍कूल के संचालन में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो यह, सुनिश्चित करें। उन्‍होंने एमपीआरडीसी के अधिकारी को सडक निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ ने एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओं को निर्देशित किया कि बाढ आने से पूर्व अपनी सारी तैयारियों कर ले और अमला तैयार रखें। सीईओ ने सभी विभागों के जिला प्रमुखो एवं उनके अधीनस्‍थो से कहा कि जो विभाग के पास भूमि पूजन और लोकार्पण के कार्य है उनको शीघ्र करवा लें। सीईओ ने कहा की शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में खुले में मांस/मछली का विक्रय ना हो। समय सीमा की बैठक में सीईओ ने जिले के समस्‍त विभागों की विभागवार समीक्षा की। बैठक में जिले समस्‍त विभागों अधिकारी उपस्थित रहें।

About The Author