जिले की चारों विधानसभाओं में 779620 मतदाताओं ने किया मतदान

410682 पुरुष और 368911 महिला तथा 27 अन्य मतदाताओं ने मताधिकार का किया उपयोग

नर्मदापुरम विधानसभा निर्वाचन के तहत जिलेभर में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। चारो विधानसभा में मतदाताओं द्वारा पूरे उत्साह और उमंग के साथ मतदान किया गया। मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग करने महिलाओं, वरिष्ठजनों तथा युवाओं में भी भारी उत्साह देखा गया। जिले की चारों विधानसभा में कुल 779620 मतदाताओं ने मतदान किया। इस दौरान  410682 पुरुष मतदाओं और 368911 महिला मतदाताओं सहित 27 अन्य मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।

जिले की सिवनीमालवा विधानसभा में कुल 206438 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 108635 पुरुष तथा 97796 महिला मतदाता एवं 7 अन्य मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। होशंगाबाद विधानसभा में 168697 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 87340 पुरुषों और 81346 महिला मतदाताओं तथा 11 अन्य मतदाताओं ने मतदान किया। सोहागपुर विधानसभा में 210070 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 111966 पुरुषों और 98099 महिला तथा 5 अन्य मतदाताओं ने मतदान किया। पिपरिया विधानसभा में 194415 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 102741 पुरुषों और 91670 महिला मतदाताओं तथा 4 अन्य मतदाताओं ने मतदान किया।

चारो विधानसभा में कुल 83.09 प्रतिशत हुआ मतदान 

विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारों विधानसभा में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। मतदान समाप्ति के पश्चात निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार जिले की चारों विधानसभा में कुल 83.09 प्रतिशत मतदान हुआ।  सिवनीमालवा विधानसभा में 84.36 प्रतिशत, होशंगाबाद में 76.39 प्रतिशत, सोहागपुर में 86.70 प्रतिशत तथा पिपरिया विधानसभा में 84.36 प्रतिशत मतदान हुआ।

About The Author