आज मतदान केंद्रों के लिए होंगे रवाना
कलेक्टर एसपी ने सेक्टर अधिकारियों और सेक्टर पुलिस अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
नर्मदापुरम।विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने बुधवार को पुलिस परेड ग्राउंड में समस्त सेक्टर अधिकारियों और सेक्टर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सभी सेक्टर अधिकारियों को अतिरिक्त बल एवं विशेष पुरुष अधिकारी भी दिए गए।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी सेक्टर अधिकारियों को प्रमुख रूप से मतदान दिवस 17 नवंबर के 48 घंटे पूर्व की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन को शांतिपूर्ण और सुचारू ढंग से संपन्न कराने में सेक्टर अधिकारियों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि मतदान दल अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर ही 16 नवंबर को रात्रि विश्राम करेंगे। कोई भी मतदान कर्मी अपने मतदान केंद्र के अलावा अन्यत्र विश्राम नहीं करेगा। मतदान कर्मी ईवीएम मशीन सहित निर्वाचन संबंधी सामग्री की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। ईवीएम मशीनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मतदान दल की होगी।
उन्होंने सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारियों को मतदान केंद्रों का सतत भ्रमण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्रिटिकल मतदान केंद्रों में भी सतत भ्रमण कर मतदाताओं में निर्भीक और स्वतंत्र होकर मतदान करने के लिए विश्वास उत्पन्न करें। मतदान केंद्रों पर रैंप, शौचालय, पेयजल, रोशनी इत्यादि मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारियों को आज अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है। केंद्रों पर 48 घंटे पूर्व के प्रोटोकॉल का पालन किया जाना सुनिश्चित कराएं। 16 नवंबर को पोलिंग पार्टी को सामग्री का वितरण किया जाएगा। मतदान दल सामग्री वितरण के दौरान निर्धारित स्थल पर बैठे। पोलिंग पार्टी के केंद्रो पर पहुंचने की रिपोर्ट भी दें। ईवीएम मशीन जीपीएस लगे वाहनों में ही स्थानांतरित होगी यह सुनिश्चित करें। केंद्रों पर 100 मीटर एवं 200 मीटर के स्थान चिन्हित करने की कार्यवाही भी की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान दिवस पर मॉकपोल और वोटिंग प्रक्रिया के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक डॉ सिंह ने सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी ईवीएम मशीन सेक्टर अधिकारियों की मॉनिटरिंग में ही मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे और मतदान केंद्रों से सामग्री जमा स्थल पर जमा होगी। शस्त्रधारी बल और जीपीएस वाहन के बिना कोई भी ईवीएम मशीन स्थानांतरित न हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक केंद्र पर प्रति प्रत्याशी एक मतदान अभिकर्ता एवं दो रिलीवर रहेंगे। सुनिश्चित करें कि कोई भी रिलीवर मतदान दिवस को शाम 3:00 बजे के बाद अंदर से बाहर न जाए। केंद्र पर मोबाइल फोन के प्रतिबंध का सख्ती से पालन कराएं।