दिव्यांगजनों को सार्वजनिक स्थलों का कराया भ्रमण
बैतूल। दिव्यांगजनों को शासकीय कार्यालयों, मॉल, सिनेमा घरों, बस स्टैण्ड एवं पार्क में सुगम्य वातावरण को समझाने के लिए शुक्रवार को दिव्यांगजन सुगम्य यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट कार्यालय बैतूल से हरी झण्डी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। दिव्यांगजनों की सुगम्य यात्रा कलेक्ट्रेट बैतूल से होकर शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों, भ्रमण करते हुए नगर पालिका परिषद बैतूल में पहुंची, जहां यात्रा का समापन किया गया। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उप संचालक ने बताया कि सुगम्य यात्रा कार्यक्रम के जरिए दिव्यांगजनों को सार्वजनिक स्थलों का भ्रमण कराया जाता है। इससे दिव्यांगजनों को इन स्थानों पर आने-जाने में आने वाली समस्याओं का पता चलता है। इसी आधार पर इन समस्याओं को दूर करने के लिए योजनाएं बनाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि सुगम्य यात्रा के लिए गूगल स्टोर एवं एप्पल स्टोर पर “YES to Access” नामक एप्प लांच किया गया है। जो यात्रा के दौरान किसी भी सार्वजनिक स्थान की वास्तविक पहुंच सुविधाओं की वास्तविक तस्वीर लेने में मदद करेगा, ताकि उस पर अपलोड की गई जानकारी का उपयोग पहुंच संबंधी मुद्दों को समझने के लिए किया जा सके और उन्हें सुधारने का प्रयास किया जा सके। दिव्यांगजनों की सुगम्य यात्रा के दौरान सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उप संचालक, जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केन्द्र प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती सिल्विया शुक्ला एवं जय नारायण सर्वोदय विद्यालय समिति करजगांव संचालक श्रीमती हेमलता पाटनकर एवं जयनारायण संस्था के दिव्यांग छात्रों के साथ स्वयं सेवी संस्था के सदस्य तथा जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केन्द्र का समस्त स्टाफ भी उपस्थित था।

