जन औषधि दिवस पर जिला चिकित्सालय परिसर बैतूल में कार्यक्रम का आयोजन
बैतूल। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र जिला चिकित्सालय परिसर बैतूल में शुक्रवार को जन औषधि दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके ने कहा कि आज का दिन समूचे भारत वर्ष में जन औषधि दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। हम सभी चाहते हैं कि हमारा जीवन सुखी, समृद्ध तथा स्वस्थ हो। समाज के अंतिम सिरे पर निवासरत लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं भोजन की चिंता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी के समन्वित प्रयासों से की जा रही है। मध्य प्रदेश बीमारू राज्य से स्वर्णिम प्रदेश बन रहा है। स्वास्थ्य से बड़ा सुख कुछ नहीं होता, जब जीवन कुछ ही दिनों का शेष हो और घर में पैसा न हो तब इलाज की अहमियत समझ आती है।
जेनेरिक दवाइयों का मूल्य ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत सस्ती
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री उईके ने कहा कि 2025 के अंत तक केन्द्र सरकार द्वारा 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार जन औषधि केन्द्र प्रारंभ कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जेनेरिक दवाइयों का मूल्य ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत सस्ता है। जन औषधि केन्द्रों की दवाइयां प्रामाणिक तथा गुणवत्तापूर्ण हैं। इनकी गुणवत्ता व उपादेयता पर प्रश्न चिन्ह लगाना गलत है। वर्ष 2019 से हर वर्ष जन औषधि दिवस मनाया जाता है, ताकि यह लाभकारी जानकारी जन-जन तक पहुंच सके। आयुष्मान कार्ड इलाज के लिये एक ग्यारंटी कार्ड है, जिसमें 5 लाख रुपये तक का निशुल्क उपचार मिलता है। 70 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के इलाज की व्यवस्था निशुल्क है, चाहे वह किसी भी वर्ग का हो। उन्होंने कहा कि जन औषधि केन्द्र पर मिलने वाली दवाइयों का अधिक से अधिक लोग लाभ उठायें।
जन औषधि केन्द्र की दवाइयां गुणवत्ता मानकों पर उतरी खरी
विधायक बैतूल श्री हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी चाहते हैं कि मरीजों को सस्ता एवं सुलभ इलाज उपलब्ध हो। गरीबों को सरकार की इस योजना का लाभ मिले। इस योजना को सार्थक करने के लिये हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। जिला चिकित्सालय के सभी चिकित्सक अपने पर्चे में जेनेरिक दवाएं लिखें। इलाज गरीब व्यक्ति का हक है, उसे जरूर मिलना चाहिये। विधायक आमला डॉ.योगेश पंडाग्रे ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र सरकार द्वारा खोले जाने का उद्देश्य सभी को सस्ता व सुलभ स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराना है। बाजार में मिलने वाली दवाइयों की तुलना में ये दवाइयां सस्ती और अच्छी हैं। ये दवाइयां गुणवत्ता मानकों पर खरी उतरी हैं। अब मरीज की जेब आर्थिक बोझ से मुक्त रहेगी।
हितग्राहियों ने केन्द्रीय राज्य मंत्री से साझा किए अनुभव
कार्यक्रम के दौरान जन औषधि केन्द्र के हितग्राहियों से केन्द्रीय मंत्री श्री उईके द्वारा चर्चा कर उनसे अनुभव साझा किये गये। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री उइके ने श्री विक्की यादव, श्री योगेन्द्र कुमार, श्रीमती अनिता गोचरे, श्रीमती ललिता सहाने, श्रीमती पूजा अहाके, श्रीमती रानू चौरसिया से मिल रही दवाइयों के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर, जिलाध्यक्ष श्री सुधाकर पंवार, श्री विकास मिश्रा, श्री पप्पी शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविकांत उइके, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ रूपेश पद्माकर, आरएमओ डॉ रानू वर्मा, रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉ अरूण जयसिंहपुरे, रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉ एचएल कसेरा, डॉ अरूण उच्चसरे, श्री कृष्णा पुवार, श्री यथार्थ पवार एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा जन औषधि केन्द्र के हितग्राही मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉ.अरुण जयसिंहपुरे द्वारा किया गया।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने गंज के जन औषधि केन्द्र पर हितग्राहियों से की चर्चा
जन औषधि दिवस के अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उईके ने गंज स्थित जन औषधि केन्द्र पर पहुंचकर यहां दवाइयां लेने आए हितग्राहियों से चर्चा की। हितग्राहियों ने केन्द्रीय मंत्री श्री उईके को अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जन औषधि केन्द्र के माध्यम से काफी रियायती दरों पर दवाइयां मिल रही है। जबकि इन्हीं दवाइयों के लिए अन्य दुकानों में अधिक राशि देनी पड़ती थी। इससे उनके पैसे बच रहे है।

