मतगणना कार्य सम्पन्न कराने में अपना अभूतपूर्व सहयोग दिया
नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम सोनिया मीना ने लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद में आने वाले नर्मदापुरम जिले की चारों विधानसभाओं की मतगणना सफलतापूर्वक संपन्न होने पर मतगणना कर्मियों, मतगणना प्रेक्षकों, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था में लगे पुलिस बल, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों सहित मतगणना कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से मतगणना कार्य सम्पन्न कराने में अपना अभूतपूर्व सहयोग दिया ।