कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने मीडिया कर्मियों को मतगणना से संबंधित जानकारी से कराया अवगत

नर्मदापुरम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने शुक्रवार 31 मई को जिले के मीडिया कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें मतगणना से संबंधित प्रमुख जानकारी से अवगत कराया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मीना ने बताया कि मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मतगणना केंद्र पर मीडिया कक्ष बनाया गया है, जहां पर कंप्यूटर एवं इंटरनेट आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र प्राप्त मीडिया कर्मी ही मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना कक्ष के भ्रमण के लिए मीडिया कर्मियों के लिए चिन्हित स्थान तक अल्प अवधि के लिए एस्कॉर्ट ऑफिसर के साथ जाने की अनुमति होगी एवं मतगणना कक्ष के भ्रमण के दौरान व्यक्तिगत सीयू/वीवीपैट तथा मतपत्र पर दर्ज किए गए मतदान की तस्वीर खींचना प्रतिबंधित रहेगी।

      उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त मीडिया कर्मियों को मतगणना दिवस पर मतगणना स्थल तक की पार्किंग व्यवस्था से भी अवगत कराया एवं मतगणना स्थल तक डायवर्टेड रूट की भी जानकारी मीडिया कर्मियों को दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरन सिंह, अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह, जिले के पत्रकारगण, नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे, निर्वाचन सुपरवाइजर कैलाश दुबे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author