बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
नर्मदापुरम। जिले की तहसील माखननगर के ग्राम बुधवाड़ा में शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में घायलों से मिलने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरण सिंह जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से चर्चा कर सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि ग्राम बुधवाडा में हुई सड़क दुर्घटना में 10 व्यक्ति घायल हुए, जिनमें से 6 व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय सुधीर विजयवर्गीय, डॉ सुनील जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।