संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने दूरस्थ आदिवासी अंचलों के मतदान केंद्रों का भ्रमण किया

शैडो एरिया दौड़ी झुनकर में मोबाइल कनेक्टिविटी को जांचा परखा

नर्मदापुरम।  संभागायुक्त नर्मदापुरम संभाग डॉ पवन कुमार शर्मा एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने गुरुवार को जिले के दूरस्थ आदिवासी ग्रामीण अंचलों के मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। मतदान केंद्रों में मतदान दल के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मतदान दल कर्मियों से उनके हाल-चाल पूछे एवं मतदान शांतिपूर्वक करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने शैडो एरिया दौडी झुनकर के प्राथमिक शाला में बनाए गए मतदान केंद्र का भ्रमण किया। बताया गया कि मतदान केंद्र में मोबाइल कनेक्टिविटी ना होने के चलते मतदान केंद्र से कुछ दूरी पर जाकर मोबाइल लगाना पड़ता है। जहां पर कनेक्टिविटी मिलती है। संभागायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरण सिंह ने मोबाइल कनेक्टिविटी की जांच की, रनर अनिल ढाकरे ने बताया कि मतदान केंद्र से कुछ दूर चलकर जाने पर मोबाइल से संपर्क हो पाता है। संभाग आयुक्त ने निर्देश दिए की मतदान के प्रतिशत की जानकारी कंट्रोल रूम एवं मतदान एप में अनिवार्य रूप से डालें। 

      सबसे पहले संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने  इटारसी के मिशन खेड़ा हाई स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र का अवलोकन किया। मतदान केंद्र 169 में मतदान दल से भेंट की, यहां महिला मतदान कर्मियों से कलेक्टर ने माॅकपोल कैसे करेंगे पूछा। जिसका मतदान दल कर्मियों ने संतोषजनक जवाब दिया। कलेक्टर ने निर्देश दिए की माकपोल के दौरान राजनीतिक दलों के एजेंट अनिवार्य रूप से मौजूद रहे। एजेंट देरी से आते हैं तो उनका 15 मिनट इंतजार किया जाए। कलेक्टर ने मतदान दल कर्मियों को कहां की यदि दिव्यांग एवं वृद्धि जन आते हैं तो उनके बैठने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के नियमों का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिए।

      मतदान केंद्र में अतिथि शिक्षक जिन्हें विशेष पुलिस अधिकारी बनाया गया है उन्हें पहचान पत्र देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वहां मौजूद  वॉलिंटियर्स से कहा कि यदि मतदान स्लो होता है और लोगों की उपस्थिति कम होती है, तो वह तत्काल लोगों से संपर्क कर मतदान के लिए उन्हें प्रेरित करें। तत संबंध में आयोग के भी निर्देश हैं। उन्होंने मतदान दल कर्मियों से कहा कि प्रातः 9:00 बजे तक मत प्रतिशत एप में मतदान का प्रतिशत डाल दिया जाए और उसकी जानकारी कंट्रोल रूम को भी दी जाए।

      उन्होंने कहा की यहां पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान सुनिश्चित किया जाए। मतदान केंद्र 168 का भी भ्रमण किया गया। संभाग आयुक्त ने महिला मतदान दलकर्मियों से शौचालय एवं पेयजल की स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर निर्देश दिए की मतदान का प्रतिशत यहां पर अनिवार्य रूप से बढ़ाया जाए।

      संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पथरोटा का भ्रमण किया। यहां बनाए गए मतदान केंद्र में 2 + 2 की संख्या है। अर्थात दो महिला दो पुरुष मतदान दलकर्मी की तैनाती की गई है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन घरों में विवाह समारोह है उन लोगों को भी अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए मतदान केंद्र तक लाया जाए। 

      मतदान केंद्र के बाहर स्व सहायता समूह द्वारा बनाए गए भोजन की गुणवत्ता को भी देखा। संभागायुक्त एवं कलेक्टर इसके पश्चात दूरस्थ आदिवासी अंचल के ग्राम मादीखोह पहुंचे। उन्होंने मतदान केंद्र में व्याप्त व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बताया गया कि मतदान दल को रात का खाना दे दिया गया है। मतदान दल ने बताया कि मतदान केंद्र में आते समय ग्रामीण एवं स्कूल के बच्चों ने उनका पुष्पहारों से स्वागत किया। 

      भ्रमण के दौरान एसडीएम इटारसी टी प्रतीक राव, तहसीलदार सुनीता साहनी एवं संबंधित अधिकारी गण मौजूद थे।

About The Author