सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत ने किया मतदान दलों के प्रशिक्षण

नर्मदापुरम ।  लोक सभा निर्वाचन में 2024 के संदर्भ में 137 विधान सभा होशंगाबाद में मतदान दलों का प्रथम दिवस का प्रशिक्षण शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नर्मदापुरम में संपन्‍न हुआ । आज 91 मतदान दलों के 364 प्रशिक्षणार्थियों ने  प्रशिक्षण प्राप्‍त किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत के द्वारा निर्वाचन कार्य संबंधी जानकारियों से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया गया। प्रशिक्षण प्रभारी हेमंत सूत्रकार सीईओ जनपद पंचायत नर्मदापुरम ने बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों को सीधे चुनाव संपन्‍न कराने के लिये जाना होगा। आपने बताया कि विधान सभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत अच्‍छा रहे इसके लिये सतत रूप से  मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदान दल एवं मतदाताओं को मतदान के दिन असुविधा न हो,  इसके लिये भी मूलभूत सुविधाओं व व्‍यवस्‍थाओं को सुनिश्चित करने हेतु निरंतर मानीटरिंग जारी है। इसी क्रम में आज सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत एवं डिप्टी कलेक्टर प्रियंका भल्लावी ने ग्राम निटाया के मतदान केन्‍द्र 140 व चंद्रपुरा के मतदान केन्‍द्र 22 का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं व मतदाता पर्ची वितरण कार्य का जायजा लिया । 

About The Author