नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना एवं स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री सोजान सिंह रावत के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत नर्मदापुरम जिले में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी तारतम्य में आज 05 अप्रैल 2024 को नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम द्वारा नगर पालिका के कर्मचारी एवं नर्मदा महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का मुख्य उद्देश्य 26 अप्रैल 2024 को मतदान दिवस के दिन मतदाता को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। रैली महिला थाने से सदर बाजार, कोठी बाजार, बंगाली कॉलोनी एवं अन्य मार्गो से रैली निकाली गयी। मतदाता जागरूकता रैली में सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले, शासकीय नर्मदा महाविद्यालय प्राचार्य और शिक्षक BLO, दिव्या मिश्रा सिटी मिशन मैनेजर, सहित नगर पालिका के कर्मचारी सम्मिलित रहे।

About The Author