बैतूल। होटल आईसीइन बैतूल में विकासखंड मुलताई के नर्सिंग ऑफीसर्स, फार्मासिस्ट, क्वालिटी सर्किल के कर्मचारियों का दो दिवसीय संस्था स्तरीय मुस्कान उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविकांत उइके ने मंगलवार को प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुस्कान (सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवत्तापूर्ण बाल अनुकूल सेवाएं) का उद्देश्य नवजात शिशुओं एवं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। संस्था स्तर पर सुनिश्चित किया जाए कि नवजात शिशुओं और बच्चों को बाल अनुकूल सेवाएं प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों और प्रोटोकॉल के पालन को बढ़ावा दिया जाए। तय करें कि रैफरल को मजबूत बनाते हुये बच्चों को गरिमामयी और सम्मान जनक देखभाल प्रदान की जाए। इस दौरान विकासखंड मुलताई के कर्मचारियों को डिवीजनल टेªनर नर्मदापुरम डॉ आलिया रुखसार, जिला टेªनर प्रभारी जिला क्वालिटी मैनेजर श्री दशन पेन्द्राम, स्टाफ नर्स श्रीमती कविता सिंह ने विस्तृत प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश परिहार, प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ प्रांजल उपाध्याय, जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर एवं डीपीएम डॉ विनोद शाक्य मौजूद रहे।

