आरटीओ विभाग के अमले द्वारा की जा रही है बिना परमिट के वाहनों पर कार्यवाही

नर्मदापुरम। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम सुश्री  सोनिया मीना के आदेशानुसार आरटीओ विभाग द्वारा जिले में वाहनो की जाँच का क्रम जारी है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम श्रीमती निशा चौहान ने बताया है कि इसी क्रम में गत दिन वाहन जाँच के दौरान एक यात्री बस क्रमांक एमपी 04 पीए 0646 बिना परिमट तथा टैक्स जमा किए बिना सड़क पर यात्री ले जाते हुए पाई गई। उक्त यात्री बस भोपाल से छिंदवाड़ा संचालित होती है। उन्होंने बताया कि बस में बैठे यात्रियों को दूसरे यात्री वाहन से उन्हें उनके गंतव्य रवाना किया गया तथा उक्त वाहन को जप्त किया जाकर 40 हजार 600 रूपए की चालानी कार्यवाही कर जप्त वाहन को छोड़ा गया। इसी तरह से अन्य कार्यवाही में 65 वाहनों की जाँच में 16 वाहनों में कमी पाए जाने पर 9 हजार 500 रूपए की चालानी कार्यवाही की गई। श्रीमती चौहान ने बताया है कि आदर्श आचार संहिता में किसी भी प्रकार से वाहनों में दस्तावेजों की कमी, ब्लैक फिल्म, हूटर, ओवर लोडिंग, अनाधिकृत नंबर प्लेट तथा अन्य कमी पाए जाने पर सख्ती के साथ कार्यवाही लगातार की जा रही है। आरटीओ से जुड़े अमला द्वारा उक्त कार्य में सराहनीय सहयोग दिया जा रहा है।

About The Author